पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रेमी युगल की कराई शादी
रिपोर्ट पितांबर सुमन अमरपुर
अमरपुर थानाक्षेत्र के छोटी जानकीपुर गांव में पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार की सुबह प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बांध कर समाज को एक नया संदेश दिया। मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के सजौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत तेतरिया गांव निवासी पितांबर सिंह का पुत्र प्रभुदेव सिंह का अमरपुर थानाक्षेत्र के छोटी जानकीपुर गांव निवासी प्रभाषचंद्र सिंह की पुत्री रोजी कुमारी के साथ पिछले छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो की मुलाकात तेतरिया गांव में अवस्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
तीन दिन पुर्व प्रभुदेव सिंह लड़की से मिलने उनके आवास पर पहुंच गया। जब मामले की भनक लड़की की मां स्वर्ण लता देवी तथा अन्य परिजनो को होने पर परिजनो ने मामले की जानकारी पंचायत के सरपंच प्रेमलता देवी तथा पंचायत के पंसस संध्या देवी तथा ग्रामीणों को दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने आपस में सलाह मशविरा कर ग्रामीणो की मौजुदगी में बॉण्ड बनाकर प्रेमी युगल की शादी करा दिया।
इस मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस पति उदयशंकर, मोदनारायण शर्मा, वार्ड सदस्य झुला देवी, पंच सदस्य संध्या देवी, मनोरंजन कुमार, मनोहर कुमार, रंजीत चौधरी, मनोरमा देवी, वसुंधरा देवी, इन्दु देवी, चन्द्रशेखर सिंह, मीरा देवी, रामदेव सिंह समेत दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।