परबत्ता पुलिस ने बहतरा से शराब के नशे में तीन लोगों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं शराब की अवैध तस्करी और आदतन लोगों द्वारा चोरी छिपे शराब पीने का सिलसिला जारी है।वहीं पुलिस द्वारा भी मद्य निषेध के तहत कार्यवाही भी जारीहै।गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता पुलिस और एएलटीएफ की टीम द्वारा परबत्ता थाना क्षेत्र बहतरा गांव से केनगर पूर्णिया के बैगना निवासी रूपेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह और बहतरा निवासी सहनी टोला के बंटी कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया।
https://fb.watch/gkifmMADHH/
गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में भी इन लोगों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि मध निषेध के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।