रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
राष्ट्रीय राजमार्ग NH 31 पर आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत का
सिलसिला जारी है।NH 31 पर रफ्तार का कहर बरपा रही है।
मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल के, परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गतNH 31 पर एक व्यक्ति की जान चली गई।घटना की सूचना के बाद परबत्ता पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवा के पीछे, एक तेज रफ्तार, मोटरसाइकिल जा रही थी।इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल हाईवा से जा टकराई।इस घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मृत व्यक्ति कौन है ।और कहां का है। अभी तक इसकी पहचान नही हुई है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
https://fb.watch/gdT4HlkHiP/
बताते चलें कि सोमवार को भी NH 31 इंदिरा मंच चौक के पास सड़क हादसे में खरीक प्रखंड के तुलसीपुर जमुनिया के एक युवक छोटू कुमार उर्फ रूपेश की जान चली गई थी।वहीं कुछ दिनों पूर्व भी नारायणपुर के पास, NH 31पर सड़क हादसे में भ्रमरपुर के अंकित कुमार की मौत हो गई थी।