परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु नानक जयंती मनाई गई।
रिपोर्ट हेमन्त कुमार राय बौसी
परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर बौसी में गुरु नानक जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य अमरकांत मिश्रा तथा अंजनी कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। गुरु नानक जी के तस्वीर पर आचार्य तथा भैया बहनों द्वारा पुष्पार्चन किया गया। आचार्य अमरकांत मिश्रा ने गुरु नानक जी के जीवनी को विस्तार से भैया बहनों को बताया। आचार अंजनी कुमार ने गुरु नानक जी के कृत्य के विषय में भैया बहनों को बताया। उन्होंने कहा गुरु नानक देव जी जन कल्याण हेतु कार्य करते थे। हमारा देश ऐसे कई ऋषि-मुनियों ,साधु-संतों से समृद्ध रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु /भगिनी उपस्थित थे।