पुरुस्कृत थाने दार के यहां लगातार हो रही है चोरी लूट हत्या की घटना बीते रात्रि में घर का ताला खिड़की तोड़ कर किया चोरी
रिपोर्ट-संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना छेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव में बितिरात्रि को चौदह नंबर सड़क किनारे में सुनील शर्मा और अन्य दो भाई के घर में खिड़की के लोहे के रोड को तोड़कर चोर घर के अंदर घुस कर कई सामानों को चोरी कर फरार हो गया है।वहां आस पास रह रहे लोगो द्वारा बताया गया की इस घर में कोई भी आदमी नही रह रहा था।चोर इसी का फायदा उठा कर कई कीमती सामानों को उठा ले भागने की आशंका जाता रहा है।विशेष जानकारी घरवाले के द्वारा बताने की बात कही गई है।वही स्थानीय लोगो द्वारा घर वाले को इस घटना की सूचना टेलीफोनिक द्वारा दे दिया गया है। परोसियो ने बताया की आज से दो माह पूर्व भी इसी घर में चोरी का घटना को अंजाम दिया गया था।वही हम आपको बता दे की गोपालपुर थाना छेत्र में पिछले कुछ माह में कई लूट, हत्या चोरी की घटनाएं घट चुकी है। लेकिन इतनी घटनाए घटने के बाद भी नवगछिया पुलिस अधिक्षक के द्वारा कई थाना अध्यक्ष को प्रथम, दुतीय और तीसरी पुरुस्कार सहित प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। घटनाए लगातार बढ़ रही हैं।