श्रवण कुमार भागलपुर

मुंगेर परिसदन से माननीय प्रतिपक्ष के नेता बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री युवाओं का प्रेरणा स्रोत युवा दिलों की धड़कन, शोषित ,वंचित ,दलित पिछड़ा ,बे जुबानों की जुबान ,पढ़ाई, दवाई ,सिंचाई ,कमाई और रोजगार देने वाले आदरणीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव मुंगेर परी सदन से यात्रा प्रारंभ किए और खगड़िया जिला में प्रवेश किए इस क्रम में भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव भी उनके साथ जन विश्वास यात्रा में क्रांति कारी युवा रथ पर सवार होकर उनके साथ पूरा मुंगेर एव खगड़िया तक यात्रा किए।

यात्रा के दौरान 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाले जन विश्वास महा रैला में भागलपुर से लाखों लाख की संख्या में लोगों की भागेदारी के लिए सुझाव दिए।

इस लिए भागलपुर की जनता से अपील किए है की आप लाखों लाख की संख्या में पटना पहुंचे ।वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार 40 सीट पर विजय फताका फहरा कर गरीब विरोधी, जन विरोधी ,युवा विरोधी एव केंद्रीय की सांप्रदायिकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का गांधी मैदान से हुंकार भरा जाएगा एवं 2025 बिहार में सभी सीट जीत कर पढ़ाई कमाई सिंचाई युवाओं की नौकरी एवं रोजगार देने वाली सरकार बिहार में आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे और आदरणीय नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनायेंगे।

इस यात्रा के क्रम में माननीय प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी के साथ माननीय राज्य सभा सांसद श्री संजय यादव जी ,माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण यादव, माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार आदरणीय श्री आलोक मेहता जी, माननीय विधान परिषद श्री मोहम्मद कारिब सोएब, पूर्व प्रत्याशी मुंगेर विधानसभा श्री अविनाश कुमार उर्फ मुकेश यादव, महिला नेत्री श्री मति अर्चना दास, प्रदेश महासचिव श्री मति रिंकू राज मुंगेर जिला अध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ मुंगेर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जुनेद के साथ साथ लाखो की जनसखया में जन सैलाब उपस्थित थे ।

भागलपुर जिला के सभी माननीय सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक विधान पार्षद पूर्व विधान परिषद लोकसभा विधानसभा एवं विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी सभी प्रदेश पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के बूथ कमेटी के सभी सदस्य एवं सभी मतदाता बंधु को जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबों को कोटि-कोटि नमन एवं सो हृदय से धन्यवाद देता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *