पुर्व पंचायत समिति हत्याकांड में संदिग्ध ठिकानों पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
नारायणपुर – भवानीपुर के पुर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास का महिला के साथ अवैध संबंध में हुई हत्याकांड में मॉ मीना देवी के आवेदन पर भवानीपुर ओपी में महिला समेत ससुराल एवं मायके पक्ष के 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रेमिका पिंकी देवी को गिरफ्तार कर भवानीपुर पुलिस ने पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में चौक चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।घटना को लेकर परिजनों ने बताया की भवानीपुर गॉव में प्रेमिका फुआ के घर में रहकर पढ़ाई करती है इस दौरान रमेश एवं पिंकी हाईस्कूल पढ़ाई के लिए साथ आया जाया करते थे इस दौरान दोनो के बीच नजदिकियॉ बढी और दोनो एक दुसरे को दिल दे बैठे और दोनो परिवार एवं ग्रामीणों से छुपकर मिलने जुलने लगे पॉच वर्ष पुर्व जब घटना की जानकारी परिवार वाले को हुई तो लड़की की शादी नारायणपुर गॉव में धर्मेंद्र दास से कर दिया गया।इधर रमेश की नौकरी आर्मी में हो गई शादी के बाद भी दोनो एक दुसरे के संपर्क में थे प्यार में रमेश इस तरह अंधा हो गया था की जुनून में प्रेमिका से मिलने के लिए नौकरी छोड़ कर भाग आया।पिछले पंचवर्षीय में रमेश भवानीपुर पंचायत से पंचायत समिति पद पर निर्वाचित हुए और प्रेमिका पिंकी के पति धर्मेंद्र से दोस्ती कर घर आने जाने लगे पति के बाहर जाने पर पिंकी रमेश को घर बुला लिया करती थी इस दौरान पिंकी के घर के जिम्मेवारी भी रमेश उठाने लगा और खुलेआम रात दिन खुलेआम आने जाने लगा जो की पिंकी के ससुराल वालों को खटकने लगी इस दौरान हुई पंचायत चुनाव में रमेश चुनाव हार गया और घर में विवाद होने लगा बताया गया की एक बार देर रात आपत्तीजनक स्थिति में प्रेमी युगल को देखकर ग्रामीणों ने रमेश की जमकर पिटाई कर दिया था समाजिक स्तर पर बीच-बचाव कर मामले को रफा दफा कर दिया गया इसी क्रम में पिंकी तीन बच्चे की मॉ बन गई थी वावजूद प्यार परवान पर था मारपीट के बाद घर छोड़कर महिला के साथ रमेश फरार हो गया था मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनो को सकुशल बरामदगी भवानीपुर पुलिस ने की थी आपसी समझौता के बाद दोनो को समझा बुझाकर पीआरबॉड भरकर परिजन को सुपुर्द किया था इस दौरान प्रेमिका के ससुराल पक्ष एवं मायके पक्ष से धमकी को लेकर भवानीपुर पुलिस को हत्या की आशंका को लेकर आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया था महिला के प्यार में पागल रमेश साजिश का शिकार हुआ और जान से हाथ धोना पड़ा पुलिसिया पुछताछ में गिरफ्तार प्रेमिका पिंकी देवी ने पुलिस को बताया की मेरे द्वारा 17 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे परिजन के दवाब में फोन कर शादी की बात कहकर मायका इस्माइलपुर के बसगाड़ा बुलाया गया देर रात रमेश के पहुंचने पर लाठी डंडे से पीटकर गला दबाकर रमेश की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। इधर प्राथमिकी के बाद भवानीपुर पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की पुलिस अनुसंधान में जुट गई है जल्द ही अपराधी सलाखों के अंदर होगा।