पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवनंदन पुर गांव से 8 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवनंदन पुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 8 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर शिवनंदन पुर गांव में छापेमारी करते हुए 100ml के 8 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति कोरेक्स सिरप को कहीं दूसरे जगह तस्करी करने जा रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर उसी गांव से उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी स्वर्गीय चुनचुन यादव के पुत्र नवल यादव के रूप में हुई है जिसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।