पूर्व उद्योग मंत्री बिहार सरकार सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्टेशन का निरीक्षण
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर।बीजेपी एमएलसी सह पूर्व उद्योग मंत्री बिहार सरकार सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर व रेल मंत्री से मिलेंगे। इस दौरान स्टेशन में चल रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली।
वहीं दक्षिणी क्षेत्र के और नए बने प्रवेश द्वार को विकसित करने की बात कही गई है और ईशाकचक में न्यू भागलपुर स्टेशन बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। बीजेपी एमएलसी ने बताया कि मालदा डिवीजन में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन भागलपुर ही है और इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसे हाईटेक बनाने के लिए जल्द ही रेल मंत्री से मिलने वाले हैं और यहां के विकास को लेकर उनसे कई मांग भी करेंगे।
वही भागलपुर के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने सैयद शाहनवाज हुसैन को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपने दक्षिणी क्षेत्र के बारे में सोचा इसके लिए धन्यवाद साथ ही उन्होंने कहा सौंदर्यीकरण को लेकर स्टेशन परिसर में विशेष कार्य होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। निरीक्षण के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद चिकित्सक समाजसेवी राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे।