प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं की किया समीक्षा बैठक।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को वीडियो मनोज कुमार मुरमू की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अधिकारी एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में बीडीओ मनोज कुमार मुरमू ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वच्छता अभियान, विभिन्न योजनाओं का पेंशन सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं क्रियान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण संपन्न करने का निर्देश दिया गया।