श्रवण कुमार भागलपुर

भागलपुर: इस सप्ताह के प्राथमिक कार्यों के निष्पादन की समीक्षा के लिए सभी विभागों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने 14 अक्टूबर को आदेश जारी कर सभी विभागों को हर सप्ताह कार्यों की प्राथमिकता और दैनिक लक्ष्य निर्धारित कर तदनुसार कार्य करने का निर्देश दिया था।

बैठक में विभिन्न विभागों के प्राथमिकता वाले कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई। कृषि विभाग ने बताया कि कृषि इनपुट योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें अब तक 22,000 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

शहरी क्षेत्र में बिना टैक्स वाले निजी विज्ञापनों पर सख्ती दिखाते हुए नगर निगम को सरकारी होर्डिंग छोड़कर सभी निजी पोस्टर/प्रचार सामग्री हटवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना टैक्स कोई निजी विज्ञापन नगर निगम क्षेत्र में प्रचारित नहीं होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, और सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कुछ प्रखंडों में प्रमुखों द्वारा कार्य में लापरवाही मिलने पर, जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने, सार्वजनिक कुओं के पास सोख्ता बनवाने, और भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु स्कूल प्रधानाध्यापकों के साथ बैठकें करने और कुशल युवा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन मामलों को 31 अक्टूबर तक निपटाने हेतु सख्त चेतावनी दी गई। नीलम पत्रवाद की समीक्षा के दौरान, संबंधित अधिकारियों को सुनवाई की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया, ताकि अनुपस्थित पक्षकारों के अभाव में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर आदेश पारित किए जा सकें।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस ने बताया कि 394 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत की आवश्यकता है, जिसके लिए पंचायत समिति के माध्यम से मरम्मती कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को 40 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *