प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति व मनमानी के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा

रिपोर्ट लव कुश सिंह बिहपुर 

 

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित जे पी प्राथमिक विद्यालय कॉलेज टोला नारायणपुर में सोमवार को विधालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी एवं अनुपस्थिति के विरोध में महिला पुरूष ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर प्रधानाध्यापक की निलंबन की मॉग की है।ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानाध्यापक विद्यालय के बजाय मुहल्ले में दरवाजे ऑगन जाकर लंबे लंबे गप फेकने में मशगूल रहते है।प्रधानाध्यापक के मनमाने एवं लापरवाही के कारण विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होता है।

 

विद्यालय का नवनिर्मित भवन का दो दो बार पुर्व सांसद एवं विधायक के द्वारा उद्धघाटन के वावजूद अंदर गली मुहल्ले के एक दरवाजे पर विद्यालय चला रहे है। उद्धघाटन के दो माह बाद जनप्रतिनिधि द्वारा घोषणा के बहुत जल्द चारदिवारी एवं शौचालय का आश्वासन के वावजूद शिथिलता के कारण प्रधानाध्यापक बेखौफ मनमानी का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों की हंगामा की सुचना प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर के कर्मी द्वारा विद्यालय का जॉच किया गया.जॉच के दौरान प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित पाए जाने पर ग्रामीणों को आवेदन देकर शिकायत करने पर कार्यवाई का भरोसा दिलाया गया।

 

घटना को लेकर ग्रामीणों ने जिलापदाधिकारी भागलपुर,जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर,अनुमंडलापदाधिकारी ऑवगछिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर को सामुहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बराबर प्रधानाध्यापक की मनमानी, अनुपस्थिति एवं अभिभावक के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करते हुए स्थानांतरण के साथ निलंबन की मॉग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *