प्रोपटी डीलर अमित झा के परिजन एंव ग्रामीणों ने नगर भ्रमण के लिए निकाला कैंडल मार्च
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के शाहाबाद ब्राह्मण टोला के रहनेवाले प्रोपटी डीलर अमित झा के हत्या के दस दिन बित जाने के बाबजूद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रोपटी डीलर अमित झा का शव बरामद एंव अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन एंव ग्रामीणों ने एक जुट होकर बुधवार कि देर शाम दिलगौरी मौड से लेकर चौक बजार होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः दिलगौरी मोड़ पर कैडिल मार्च को समाप्त किया गया इस दौरान कैंडल मार्च निकलते हुये अमित झा का शव वापस लाने की मांग करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किए है |
इस दौरान प्रोपटी डीलर अमित झा के पत्नी मंदाकिनी झा एंव चाची पुनम झा ने मिडिया को बताया कि अमित झा दस दिन से गायब है| लेकिन पुलिस प्रशासन अबतक अमित झा को बरामद नहीं कर पाई है | अमित झा के हत्या करनेवाले अपराधियों को फांसी की सजा देने कि मांग किए है।वही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी जमकर भड़ास उतरते हुए कहा की अभी तक मेरे घर पर विधायक ललित नारायण मंडल नही आए है। पास में मॉल का उद्घाटन करने के लिए चले जाते है लेकिन मेरे घर पर नहीं आए है ।
वही उन्होंने कहा की चार बच्चे हैं कैसे परवरिश होगा अमित झा से लिया गया पैसा वापस कराने कि मांग करते हुये सीबीआई कि जांच करने की मांग केंद्र सरकार व बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन से किया गया| इस दौरान सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण कैडिल मार्च में शामिल थे|