फुचो मंडल हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
जोगसर थाना क्षेत्र जिला परिषद कार्यालय और डाकघर में चोरी के दौरान फुचो मंडल हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त मोहम्मद आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया है कि उसने और उसके एक दोस्त ने पहले फिल्म देखी और फिर देर रात तक काली पूजा विसर्जन मेला को देखा और फिर चोरी का प्लान बना कर डाकघर और जिला परिषद कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने के लिए जब कार्यालय घुसा हुआ था। तभी मृतक फुचो मंडल उठ गया और उसने विरोध किया। जिस पर मोहम्मद आफताब और उसके साथी ने बड़े पत्थर से उसके सर पर मार कर उसकी हत्या कर दी, और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। जिस पर लगातार पुलिस की जांच के बाद मामले का उद्भेदन किया गया है।