फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर शाखा करेगी आगामी 9 जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन

हमारी 9 सूत्री मांगे जब तक नहीं होगी पूरी तब तक रहेगा हड़ताल – प्रेम रंजन-अध्यक्ष ,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर शाखा

 

रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर

 

भागलपुर,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला भागलपुर शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी से 9 जनवरी तक जन वितरण प्रणाली के तहत सभी दुकाने बंद करने का आह्वान किया, इस बाबत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर जिला शाखा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विशेष बैठक किया,

इसमें यह निर्णय लिया गया कि पूरे बिहार के जन वितरण दुकानदार को एकजुट कर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे, पटना में होने वाले आगामी 9 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली के डीलर एकत्रित हुए और अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दल्लू बाबू धर्मशाला में एक साथ धरना प्रदर्शन के लिए हां भरा ,

 

बैठक के दौरान फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला भागलपुर शाखा के जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन यादव उपाध्यक्ष शशिधर प्रसाद सिंह महामंत्री अरविंद कुमार चौधरी के अलावे कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *