रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
जिला में बच्चे चोरी का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। वही एक मामला हवाई अड्डा के समीप का प्रकाश में आया है। जहां अपने फूफा राजेश कुमार के यहां रह रही बच्ची अभिलाषा कुमारी को हवाई अड्डा से चॉकलेट का प्रलोभन देकर बच्ची को लेकर तिलकामांझी की ओर जा रहा था। वही तिलकामांझी चौक के समीप जब पुलिस पर चोर कि नजर पड़ी तो चोर बच्ची को छोड़ कर रफू चक्कर हो गया। यह घटना तकरीबन 7:30 बजे सुबह की है।
वही जा रहे टोटो चालक का नजर जब रोती हुई बच्ची पर पड़ी तो टोटो चालक बच्ची को लाकर स्थानीय तिलकामांझी थाना को सुपुर्द कर दिया।वही बच्ची ने बताया की हम अपनी दोस्त शिवानी और उसके दादा के साथ खेलने के लिए हवाई अड्डा आ गई थी। वही उसके दोस्त और उसके दादा अपने घर चले गए।वही बच्ची के कथनानुसार बच्ची को अकेला देख बच्चा चोर के द्वारा बच्ची को बहला पुतला कर चॉकलेट देने के बहाने ले जा रहा था। उक्त बच्ची की पहचान बीहपुर थाना अंतर्गत दूधैला नूरुद्दीनपुर का रहने वाला राजकुमार मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है ।वही बच्ची को अपनी मम्मी का मोबाइल नंबर याद रहने से थाना के द्वारा बच्ची की माता पिता को उक्त घटना की सूचना दी गई । तभी शिवानी के माता पिता तिलकामांझी थाना पहुंचकर अपनी बच्ची को अपने साथ सुरक्षित ले गए ।