श्रवण कुमार भागलपुर/गोपालपुर
भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड स्थित एसबीसी इंटर स्तरीय विद्यालय, लत्तीपाकर धरहरा में दीपावली से पहले “इको दीपावली” मनाने का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया और उन्हें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाई गई। शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि मानव प्रकृति का अंग है और किसी भी तरह की क्षति प्रकृति और मानव दोनों के लिए नुकसानदायक होती है।
आतिशबाजी से होने वाले खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने बच्चों को आतिशबाजी से दूर रहने की शपथ दिलाई।शिक्षक निखिलेश क्रांति ने कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है, जिसमें आतिशबाजी की आवश्यकता नहीं होती। वातावरण की शुद्धता के लिए घी या तिल के तेल में दीप जलाना उचित होता है। शिक्षक ब्रजेश कुमार झा ने पटाखों से होने वाले नुकसान की चर्चा की और बच्चों से आग्रह किया कि वे दीवाली पर खुशियों का आदान-प्रदान करें और मिठाइयां बांटें, पटाखों का इस्तेमाल न करें।
शिक्षक मनीष कुमार भगत ने जुआ खेलने की परंपरा के खिलाफ बच्चों को जागरूक किया और कहा कि जुआ समाज के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम में डॉ. मिथिलेश कुमार, राजाराम पंडित, ब्रजेश कुमार झा, कनकलता, बाबूलाल पंडित, संजीव कुमार, मनजीत कुमार, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, कमलजीत कुमारी, सुधांशु शेखर सिंह, भवानी कुमारी, मिलन कुमार, गिरीश कुमार साहू, नीरज कुमार शर्मा सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।