बच्चों को सम्मान के साथ तरंग का समापन
जगदीशपुर/Bhagalpur
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया द्वारा लैब विद्यालयों में आयोजित दो दिवसीय तरंग कला एवं खेल उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र तथा पदक दे समापन हुआ।
विभिन्न विद्यालयों में महाविद्यालय के व्याख्याता नीरज कुमार, निरंजन कुमार सिंह , निमित कुमारी, बबीता कुमारी ने बच्चों को सम्मानित किया ।
इस अवसर आशुतोष चन्द्र मिश्र, सुधांशु दुबे , दिनेश कुमार, अमित कुमार,बिन्दु कुमारी,अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, प्रशिक्षु शुभम सौरभ, सुमित, दिलशाद,जाहिद , पुनित, अविनाश, रंजीत , उपेन्द्र, सुशील , मयंक,पिंटू , विक्रम, सुष्मिता, वीवी गुलनाज सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।