रिपोर्ट राजेश कुमार भारती नारायणपुर
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गांव में सोमवार को बलाहा वासी गणेश यादव की 6 वर्षीय नतनी लक्ष्मी कुमारी की गांव के ही एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक लक्ष्मी अररिया निवासी मनोज यादव व झूना देवी की पुत्री थी। लक्ष्मी तीसरे नंबर पर थी। मनोज यादव को एक पुत्र और दो पुत्रियां थी। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है।नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतका के परिवार वालों को मुआवजा मिलेगा इस घटना से मनोज और उसके नाना गणेश सहित पूरे परिवार मातम है।