बांका के व्यामशाला खेल भवन में वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट ऋषभ कुमार बाराहाट
बांका जिला के खेल भवन सह व्यायामशाला में पहली बार जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों संख्या में स्त्री पुरुष छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला अधिकारी अंशुल कुमार , जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नीलम सिंह, खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया ।
जिलाधिकारी खुद 50 किलो भारोत्तोलन में भाग लिया । साथ ही कार्यक्रम में आए विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार जिला अनुमंडल अधिकारी अरुण कुमार जिला आईटी मैनेजर प्रमोद कुमार आईटीओ अमरेश कुमार सभी अधिकारी ने भारोत्तोलन में भाग लिया।वही 60 किलो भार में इंद्रजीत ने प्रथम स्थान ,रजनीश ने द्वितीय स्थान तथा महिलाओं के 50 किलो भारोतोलन मे ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त की ।
105 किलो भारोत्तोलन में अमन पटेल प्रथम ,90 किलो में आकाश चौहान द्वितीय, थर्ड में चंदन कुमार । भारोत्तोलन मे प्रथम करने वाले को जिला अधिकारी द्वारा ₹4000 नगद और मेडल, सेकंड को ₹2000 व मेडल और तृतीय करने वाले को ₹1000 व मेडल देकर सम्मानित किया गया । इंद्रजीत कुमार पारितोषिक पाकर बड़ा खुश हुए ।वही रजनीश ने कहा की मेहनत हमें रंग लाया है।
आने वाले समय में हम बिहार का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे ।वही ललिता ने भी बड़ी खुशी जताई ।बिहार स्तर मे भाग लेने की बात कही ।जिला अधिकारी ने कहा बांका जिला में पहली बार वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया ।
बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।हम चाहते हैं कि यह आने वाले समय में बांका जिला का नाम राज्य व देश मे रोशन करें! वही इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जिला परिषद सदस्य सुजाता बैध, प्रीतम कुमार मनोज बाबा शामिल रहे