रिपोर्टर अमित कुमार बांका
बांका जिलांतर्गत लकड़ीकोला गांव में रविवार को नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान विजयनगर निवासी मुन्ना झा के पुत्र ऋषभ कुमार झा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ऋषभ अपने 4 दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से लकड़ीकोला घूमने गये हुए थे। तभी सभी दोस्त नदी में नहाने के लिए उतर गए और ऋषभ कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इधर घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद सभी चांदन नदी पहुंचे। शव को लेकर परिजन विजयनगर आवास पर ले आए। घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को देखने के लिए मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने बताया कि मृतक ऋषभ दो भाई थे, जिसमें बड़े थे। वहीं ऋषभ के निधन से पूरा परिवार सदमे में है और उनका रो- रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि कुछ महीनों पहले भी इस नदी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई थी। लगातार बालू उठाव के कारण नदी काफी गहरी हो गई है और आगे भी किसी बड़े खतरे को अंजाम दे सकती है, पर फिर भी लापरवाही बरती गई और आज फिर एक मां की गोद सूनी हो गई।