बांका में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सड़क पर उतर कर किया सड़क जाम, पुलिस प्रशासन के समझाने पर माने….. 11 केवी का डंफर खोलने का लगाया आरोप

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट

बांका/धोरैया. महीनों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे बटसार पंचायत के ग्रामीणों ने आखिरकार धोरैया सन्हौला स्टेट हाईवे पर अस्सी चौक स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क पर उतर कर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया . इनमें बटसार पंचायत के गादीचक, नंदगोला, लौंगाय, भूसार, चकमथुरा गांव के ग्रामीण शामिल थे. करीब 9 बजे लगा जाम करीब दो घंटे बाद पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर हटाया गया .जाम लगने की सूचना पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ भाई बिरेंद्र ,धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल बल के साथ जाम किए गए स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जाम हटाने में स्थानीय जिला परिषद सदस्य रफीक आलम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई.

ग्रामीणों ने कहा कि करीब महीने दिन से लो वोल्टेज की समस्या रहने के कारण ग्रामीण जहां पेयजल को तरस रहे हैं वहीं सिंचाई सुविधा भी नहीं मिल पा रही है .वही गमीणों ने आरोप लगाया कि बाजार पोखर के पास 11 केवी का डंफर प्रतिदिन खोल दिया जाता है. जिस कारण रात भर आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अंधेरे में ही रहते हैं. ऐसे में ना ही पेयजल मिल पाता है और ना ही सिंचाई सुविधा .इसको लेकर ग्रामीण महिला व पुरुष सैकड़ों की संख्या में सड़क पर बैठ गए.

सूचना मिलने पर धोरैया आपूर्ति प्रशाखा के कनिय अभियंता सीबी दास भी पहुंचे. जिन्हे ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई .ग्रामीण कपिल मंडल, निरंजन मंडल, गौतम कुमार, किशोर कुमार, जय राम मंडल, कामदेव मंडल, विजय मंडल, अशोक सिंह आदि ने कहा कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है .डंफर खोल दिए जाने से हालात काफी भयावह हो गया है .ऐसे में सड़क पर उतरने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. वही ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के मानव बल द्वारा पैसे की भी अवैध वसूली की जाती है

.वही मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा लोगों को काफी समझाया बुझाया गया. बीडीओ ने कहा कि एक-दो दिनों में विद्युत व्यवस्था में काफी हद तक सुधार होगा. वहीं जेई सीबी दास ने कहा कि एक-दो दिन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर धोरैया आ रहा है.

इसके उपरांत बिजली व्यवस्था सुचारू तरीके से मुहैया कराई जाएगी, अगर कहीं डंफर खोला जा रहा है, तो उस पर निगरानी रखेंगे.
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *