बाइक पर दूध लदे कंटेनर से 34 लीटर शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जहां पुलिस सख्ती बरत रही है एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चला रही है वहीं शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के मंसूबे अपना रहे हैं।पंजवारा थाना पुलिस ने क्षेत्र के किशनकोल मोड से बाइक पर दूध के कंटेनर में शराब ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास मौजूद दूध के दो कंटेनर से कुल 34 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दूध के कंटेनर में शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के किशनकोल मोड पर जाँच के क्रम धोरैया की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोका गया। जांच के क्रम में बाइक पर
लदे दूध के कंटेनर से किंगफिशर ब्रांड का 500 मिली मात्रा का 47 बोतल केन बीयर एवं ब्लेंडर प्राइड ब्रांड का 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पाटम के गोपी कुमार पिता नकुल मंडल के रूप में हुई। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।