बाथ थाना के आभा रतनपुर के गहरा पुल के समिप अज्ञात अपराधियों ने तेज धार धार हथियार से कि एक व्यक्ति की हत्या
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर :बाथ थाना क्षेत्र के आभा रतनपुर के गहरा पुल के समिप अज्ञात अपराधियों द्वारा तेज धार धार हथियार से कि एक व्यक्ति की हत्या। वही ग्रामीणों ने बताया कि अभा रतनपुर के गहरा पुल के समिप अज्ञात लोगों द्वारा तेज धार धार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दि गई है।हत्या व्यक्ति का घर आभा रतनपुर गाँव के मनोज दास का दुसरा पुत्र करण कुमार उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है। इस घटना से पुरे ईलाके में सनसनी फैल गई हैं। घटना स्थल पर ग्रामीणों कि भीड होने पर घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन करते हुये शव को कब्जे में कर थाना लाकर परिजनों को सुचना देकर घटना कि छानबीन में जुटी, वही इस घटना से पुरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल देखी जा रही हैं। वही मृतक के बड़े भाई दिपक कुमार दास ने बताया कि 9 नम्बर को शाम चार बजे घर से बाजार के लिये गया था,घर वापस नहीं आने पर पुरे परिवार में खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल पाया है।तभी सुबह ग्रामीणों द्वारा सुचना मिलने पर आभा रतनपुर गहरा पुल के समिप जाने पर मेरा छोटा भाई करण कुमार को सिर में तेज धार धार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दि गई है।