बाराहाट थाना पुलिस के नाक के नीचे से उत्पाद विभाग टीम ने भारी मात्रा में ट्रक से शराब जब्त कर लिया

Banka/बाराहाट

 

बांका जिले में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने ही वाली है। साथ ही होली पर्व भी निकट है ।जिसको लेकर शराब तस्कर शराब ले जाने के लिए अलग-अलग मानसुए लगाते रहते हैं ।लेकिन बांका पुलिस एवं उत्पाद टीम के सामने टिकना मुश्किल हो जाता है।

अगर किसी तरह बांका जिला पार कर जाए तो लोहे के चने चबाने के बराबर है ।बता दे कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिला कि ट्रक से भरी शराब गिट्टी के नीचे छुपा कर भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग से ले जाया जा रहा है। उत्पाद विभाग को सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन अभियान चलाया गया। लेकिन वाहन चालक भी चकमा देकर भलजोर चेक पोस्ट, बौसी थाना एवं बाराहाट थाना पार कर चुका था।

लेकिन सूचना मिलते ही बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाका मोड पर उत्पाद विभाग टीम ने दरदबौचा । और जप्त कर उत्पाद विभाग लाया गया। जहां गिट्टी के नीचे से अलग-अलग ब्रांड के 150 पेटी लगभग शराब निकल गया। सूत्रों के मुताबिक लोगों में चर्चा हो रही है कि थाने के सहयोग से शराब लेकर बौसी थाना एवं बाराहाट थाना पार कर चुके थे।

लेकिन उत्पाद विभाग के टीम ने आखिरकार बाराहाट थाना पुलिस के सामने से निकली ट्रक को ढाका मोड में जप्त कर लिया गया ।बता दे की बांका जिला झारखंड से सटे होने के कारण होली एवं आगामी लोकसभा का चुनाव को लेकर शराब तस्कर शराब जमा करने में लगे हुए हैं । उत्पाद विभाग टीम के सामने नाकाम हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *