अकबरनगर/भागलपुर 

मंगलवार को गरज के साथ लगभग एक घंटे की हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया।वही नगर पंचायत के एनएच 80 सहित ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। पंचायत से नगर पंचायत में उत्क्रमित करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।नप के अधिकतर वार्डों के सड़क की हालत खराब हो चुकी है।जर्जर सड़कों पर बरसात के बाद चलना मुश्किल हो गया है।उबड़-खाबड़ सड़क, सड़क में बने गढ्ढे और गढ्ढों में भरा पानी चारो तरफ फैली गंदगी, खुली नालियां और हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ यह स्थिति किसी पंचायत के ग्रामीण गांव का नहीं बल्कि नगर पंचायत के इलाकों का है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद श्रीरामपुर गांव के अधिकांश सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। वही अकबरनगर स्टेशन आने वाले सड़कों पर भी पानी जमा हो गया जिसमें यात्री बारिश के गंदे पानी घुसकर आते जाते रहे। अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 पर बने गड्ढे में पानी भर जाने के बाद सडके तालाब लगने लगी। जिसमें छोटे छोटे वाहन बा मशक्कत कर आवाजाही करती रही।इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन सड़कों पर पैदल चलना तो दूर दोपहिया व चारपहिया का चलना भी मुश्किल है। बरसात में सड़क पूरी तरह कीचडमय हो जाती है, जिससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। पंचायत रहते जनप्रतिनिधियों और अधिकरियों की उदासीनता के चलते लोगों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *