बाल दिवस के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “समवेत ” द्वारा बाल अधिकार सप्ताह (14 से 20 नवंबर )कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

 

 

 

 

संजय कुमार भागलपुर 

 

 

 

 

कार्यक्रम के प्रथम दिन आज मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में नाटक “अभिलाषा की मृत्यु “की प्रस्तुति की गई । यह नाटक बाल श्रम से जुड़े पहलुओं पर आधारित है जिसमें पात्र अपनी आपबीती के माध्यम से दर्शकों को बाल श्रमिक की पीड़ा से अवगत कराता है। नाटक छोटी-छोटी कहानियों का एक कोलाज है ,जिसमें बाल श्रम के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण है।नाटक जहां एक तरफ बच्चों की समस्या को प्रभावी तरीके से उठाती है वहीं खुशहाल बचपन की मांग भी करती है।नाटक में मकसूदन कुमार, स्वाति ,अविनाश,अंशु ,उदय हरिओम और हर्ष ने प्रमुख भूमिका निभाई। नाटक का निर्देशन अविनाश तिवारी का तथा संगीत विक्रम का था।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या वीणा सिंह,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम कांत मिश्रा,छाया पांडे ,मीना सिंह , सुनील कुमार ,रवि कुमार,विभांशु , आभा आनंद, आशुतोष रंजन, सोनी कुमारी ,दीपक कुमार, कुमार आनंद , वर्षा सहित अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक चलता रहेगा तथा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस क्रम में कल अठगामा खरीक में जनप्रतिनिधियों से संवाद तथा नवादा में छात्रों से संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन समवेत की वर्षा एवं धन्यवाद ज्ञापन समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *