बिजली कर्मी बन खाते से उड़ाए ₹61900
नवगछिया/भागलपुर
साइबर ठगों ने बिजली कर्मी बन कर खगड़ा के मनोज कुमार के बैंक खाते से ₹61900 की निकासी कर ली है. मनोज ने बताया कि दो मोबाइल से फोन कर उसे बकाया बिजली बिल जमा करने का कड़ा निर्देश दिया गया. दोनों ने एक नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर संपर्क करें. जब उस नंबर पर संपर्क किया तो पहले उसके मोबाइल पर सुविधा केंद्र नाम का एप्प इंस्टॉल करवाया गया. फिर क्वीक सपोर्ट एप्प लोड करवाया गया. इसी क्रम में उसके खाते से रकम की निकासी कर ली गयी. पुनः जब उसने उस नंबर पर कॉल किया तो उसे दूसरे नंबर से फोन कर बताया गया कि उसका मोबाइल नंबर हैक हो गया है, वह थाना एफआईआर करवाने जा रहा है. मनोज ने मामले की बाबत नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन दिया है.