बिजली की शार्ट सर्किट से फुस के घरों में लगी आग
बाराहाट/banka
बाराहाट थाना क्षेत्र के सोनडीहा दक्षिणी पंचायत में धर्मडीहा एवं बड़ी बिषहर के घरों में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिन के 1:00 बजे बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गई। गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया ।
बलराम पंडित के द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर ग्रामीणों के द्वारा पहुंचने पर बाल्टी से पानी आग पर देने लगा लेकिन इससे काम नहीं बना तो ग्रामीणों के द्वारा मुखिया निज़ाम दुर्रानी को सूचना देने पर वह तत्परता दिखाते हुए स्वयं एवं अपने पुत्र चांद को एवं अग्निशमन के गाड़ी को लेकर धर्मडीहा पहुंच गया ।
जिससे तुरंत ही आग पर काबू पाया गया। इधर एक घर आग से शांत हुआ भी नहीं था की दूसरे तरफ बड़ी विषहर में फुट नारायण के टाल में आग लग गई।
वहां पर भी अग्निशमन की गाड़ी को लेकर मुखिया के द्वारा पहुंच गया और आग पर काबू पाया गया दोनों जगह लाखों का नुकसान होने पर दोनो गृहस्वामी की हालत खराब हो गई है इधर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।