बिजली के तार को ठीक करने के दौरान नारायणपुर के बिजली मिस्त्री को लगा करंट, खतरे से बाहर।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
शुक्रवार को बिजली के 33000 के तार को ठीक करने के दौरान नारायणपुर के बिजली मिस्त्री मोहम्मद फिरोज को बिजली का जोरदार झटका लगा,जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मोहम्मद फिरोज ने बताया कि बिहपुर के महंन स्थान के पास पोल पर चढ़कर बिजली के 33000 के तार को ठीक करने से पहले उसने शटडाउन लिया, लेकिन शट डाउन के बाद भी उसे बिजली का जोरदार झटका लगा, जिसके बाद उसकी स्थिति खराब हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद उसके साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए नारायणपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।