बिहपुर के प्राचीन सिद्धपीठ श्री श्री 108 मां वामकाली की पूजा महाआरती में शामिल हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज।।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहपुर के प्राचीन एवं सिद्धपीठ मां वामकाली की संध्या पूजा महाआरती में सोमवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी शामिल हुए।सोमवार की शाम माता की संध्या महाआरती में पहुंचकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने उनकी पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।बिहपुर में मां वामकाली की पूजा 250 वर्षों होती आ रही है।ऐसा कहा जाता है कि मां वामकाली की पूजा अर्चना से भक्तों की सारी मुरादें पूरी होती है।इस मौके पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है।।