रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
चालक को बंदूक के बट से घायल कर लूटा टोटो तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला किया दर्ज
बिहारीपुर बाईपास रोड पर बेखौफ बदमाशों ने ऑटो चालक को हथियार के बट से घायल कर वाहन लूट लिया और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नाथनगर और मधुसुदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और घायल चालक को नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया। जख्मी चालक की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनोराबादरपुर गांव के निवासी अनिल मंडल के पुत्र नंद किशोर कुमार के रूप में हुई है।
https://fb.watch/gdT4HlkHiP/
चालाक नंदकिशोर ने बताया कि गांव के ही बहादुर राम के पुत्र अशोक कुमार के साथ वह कल्याणपुर बुकिंग में गया था। दोनों घर वापस आ गए थे इसी तरह बिहारीपुर के बाईपास पर आने सुबह 4:30 बजे गुटखा लेने के लिए व रुके। बाईपास स्थित दुकान पर नंदकिशोर गुटका देने लगा और अशोक सोच के लिए चला गया। इसी बीच तीन बदमाश पहले से घात लगाए हुए थे और जैसे ही नंदकिशोर गाड़ी लेकर आगे बढ़ा तभी तीनों बदमाशों ने रोक लिया व देसी पिस्टल के नोट पर ई रिक्शा मोबाइल और ₹500 लूट लिया जब नंदकिशोर ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल के व्हाट्सएप और बेल्ट से पिटाई कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में नंदकिशोर सड़क पर दुकानदार से मदद की गुहार लगाते रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की, फिर जख्मी हालत में करीब आधा किलोमीटर पैदल चलने के बाद मधुसुदनपुर के कंजिया चौक के समीप 112 की पुलिस गाड़ी मिली, जिस को घटना की जानकारी दी।
लूट मामले में घटनास्थल पहुंचे सिटी एसपी।
पहला पेपर पास में हो चुकी है लूट की घटनाएं पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से बाईपास सड़क का निर्माण हुआ है तब से लूट और चिंताई की घटना बढ़ गई है। हाल ही में ट्रक चालक और पिकअप चालक से लूट की घटना सामने आई थी। फिर भी पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास रोड स्थित चाय नाश्ता दुकान पर असामाजिक तत्वों की अड्डेबाजी होती है। पुलिस इन पर निगरानी करें तो इस तरह को घटना में कमी आ सकती है।
जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारी।
घटनास्थल का निरीक्षण किया हूं तो तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नाथनगर थाना में मामला दर्ज किया गया। घायल नंदकिशोर का इलाज मायागंज में चल रहा है लूटे गए मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।