श्रवण कुमार भागलपुर
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने बिहार में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के राजद समर्थित प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क किया।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपना कीमती वोट क्रमांक संख्या 1 पर देकर अजीत कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।
आज तेजस्वी प्रसाद यादव का रामगढ़ विधानसभा में भव्य रोड शो का आयोजन हुआ, जिसमें चंद्रशेखर प्रसाद यादव भी शामिल हुए।
रोड शो की समाप्ति के बाद चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने (203 रामगढ़ विधानसभा) के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत और सम्मान किया तथा उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।
इस क्षेत्रीय दौरे में बेगूसराय के राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बुटन शाह भी मौजूद रहे।