बेलसिरा गांव में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारियों को बनाया बंधक,
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
भागलपुर में बालू माफियाओं का बजट छापामारी करने पहुंचे माइनिंग ऑफिसर को बालू माफियाओं ने बंधक बना लिया। दरअसल अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर माइनिंग इंस्पेक्टर महर्षि मुनि बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कजरेली पहुंचा था। जहां पर बेखौफ बालू माफियाओं ने माइनिंग इंस्पेक्टर को ही खदेड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सैकड़ों की तादात में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर कजरेली के रास्ते आ रहे थे इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर दो गाड़ी को जप्त किया था। जिससे बालू माफियाओं में आक्रोश पैदा हो गया सैकड़ों की तादाद में बालू माफिया लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए हालांकि मौके पर से माइनिंग इंस्पेक्टर को भागना पड़ा।
माइनिंग डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया था। जिसके वजह से माफिया और इंस्पेक्टर में कहासुनी हुई, गाली गलौज हुआ फिर सैकड़ों की तादाद में बालू माफिया जुट गए इधर बेलखोरिया के ग्रामीण भी आक्रोशित हो उठे और माइनिंग इंस्पेक्टर को घेर लिया। कार्रवाई की घटना लोगों के बीच आग की तरह फैल गया। आनन-फानन में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क पर ही बालू गिरा कर फरार हो गया।
उधर घटना की जानकारी मधुसुदनपुर पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।माइनिंग इंस्पेक्टर के मुताबिक दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी घटना के दौरान मायनिग अधिकारियों के द्वारा बेखौफ माफिया का फोटो वीडियो भी बनाया गया है उस पर चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है……