भागलपुर गॉट टैलेंट सीजन-5 का आयोजन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
आगामी 16 अप्रैल को फेयर फ्रेंड्स सोसायटी, भागलपुर के द्वारा भागलपुर गॉट टैलेंट सीजन-5 का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर आज प्रेस वार्ता रखी गई और कार्यक्रम के बारे में कई जानकारियों को साझा किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर गॉट टैलेंट अपने शहर में विगत चार सालों से आयोजित होता आ रहा है और यह हमारा पांचवा साल है,
वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद गरीब बच्चों की सेवा करना है, जिसमें शहर के लगभग 300 से 400 बच्चे भाग लेंगे, गौरतलब हो कि भागलपुर गोट टैलेंट का उद्देश्य है बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को मंच देना।
आगामी 16 अप्रैल को होने वाले भागलपुर गोट टैलेंट सीजन 5 के कार्यक्रम में नृत्य संगीत चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे अपना जौहर दिखाएंगे और उन्हें संस्थान की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक राजीव गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस बार भागलपुर के आसपास के क्षेत्र के भी बच्चे भाग ले रहे है, यह कार्यक्रम ‘राधा कुंज खाटू श्याम मंदिर में 16 अप्रैल को आयोजित होगी।