भागलपुर जिलाधिकारी ने नए बस स्टैंड रिक्शाडिह का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने नए बस स्टैंड रिक्शाडिह का निरीक्षण किया ।इस दौरान जिलाधिकारी नेकहा कि 20 से 25 दिन के अंदर नए बस स्टैंड पर समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी ताकि वाहन चालकों से लेकर आम लोगों में कोई परेशानी ना हो साथ ही उन्होंने कहा कि सुचारू यातायात को लेकर जितने भी ई-रिक्शा है सभी को रूट निर्धारित करते हुए कोडिंग करवाना है आगे जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि शहर में जितने चौक चौराहा पर उबर खाबड़ है सभी को दुरुस्त करा दें ताकि वाहन चालकों में कोई परेशानी ना हो ।इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम के नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह,सदर एसडीओ धनंजय कुमार के साथ कई विभागों के पदाधिकारी मौजूदथे।