भागलपुर धोबी महासंघ की ओर से बाबा संत गाडगे के 147 वां जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

भागलपुर धोबी महासंघ की ओर से बाबा संत गाडगे के 147 वां जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम रजक के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन से किया गया कार्यक्रम के दौरान अशोक रजक विकास कुमार रजक डॉ संजय कुमार रजक सोनी देवी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।

वही कार्यक्रम के दौरान अशोक रजक ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक पार्टी से तालुकात नहीं रखता है हम लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत गाडगे की जन्म जयंती मना रहे हैं और इनकी जयंती पर हर साल हम लोग यह शपथ लेते हैं कि हमें शिक्षा का अलख जगाना है।

और राष्ट्र को मजबूत बनाना है साथ ही उन्होंने संत गाडगे के बारे में बताया कि वह 29 वर्ष में अपने घर को त्याग दिए थे और उन्होंने भिक्षाटन कर भारतवर्ष का सबसे बड़ा धर्मशाला बनवाया और 70 शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *