नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने किया बैठक के दौरान डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित सभी वार्डों के वार्ड पार्षद के साथ-साथ नगर निगम के सभीट विभागों के वरीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
दौरान शहर में नाला सड़क बनाए जाने एवं नालों की सफाई सहित शहर को स्वच्छ किस प्रकार से बनाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई। वही पार्षदों के द्वारा अपने-अपने वार्डों में भी होने वाले कार्यों की सूची बैठक में दी गई। वहीं नगर निगम के द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने की मांग पार्षदों के द्वारा की गई इन लोगों का कहना था कि जो कंपनी या ठेकेदार काम कर रहे हैं वह काफी धीमी गति से कार्य कर रहे हैं जिस में तेजी लाने की जरूरत पार्षदों के द्वारा बताई गई है।
वही गर्मी को देखते हुए लगातार पानी की समस्या से कैसे निजात पाया जाए इसको लेकर भी चर्चा की गई।