भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकार के द्वारा नई शिक्षक बहाली नियमावली 2023 को लेकर लगातार शिक्षकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है,
जिसके तहत शिक्षक सरकार के द्वारा जारी किए गए नए नियमावली का शिक्षक विरोध कर रही हैं। इन लोगों की मांग है कि अगर सरकार जल्द नई नियमावली को जल्द नहीं बदलती है तो इसके लिए लगातार सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा हम लोगों की मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए जिसमें राज्य कर्मी का दर्जा और पुरानी पेंशन को लागू करने की बात कहते दिखे ,प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों का कहना है ।
सरकार को अगर हम नियोजित शिक्षक पर अगर विश्वास नहीं है तो हम सरकार पर कैसे विश्वास करें कि यह बीपीएससी परीक्षा के तहत हम लोगों को सारी सुविधाएं मिल जाएंगे या फिर से कोई नया फरमान जारी हो जाएगा जिससे शिक्षक नई रणनीति में लग जाएंगे।