भागलपुर मांगे हवाई जहाज
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
शहर में हवाई सेवा की मांग को लेकर पिछले साल भी मार्च में हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा एक माह तक हवाई सेवा बहाल करने को लेकर आंदोलन किया था। वही समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से हवाई सेवा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हवाई सेवा के लिए केंद्र पर ठीकरा फोड़ दिया था। जिसके बाद एक बार फिर से हवाई संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई है
घंटाघर चौक पर हवाई जहाज संघर्ष समिति के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके साथ ही पैदल यात्रा कर लोगों को हवाई जहाज संघर्ष समिति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आम लोगों को जोड़ने के लिए पदयात्रा भी की गई। संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि इस बार हवाई सेवा पूरी होने के बाद ही आंदोलन को खत्म किया जाएगा।