भागलपुर में क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला सह कृषि उद्धान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम 23 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। आज कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर डीआर सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले फीता काटकर व आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया गया, उसके बाद सभी सम्मानित अतिथियों ने विभिन्न स्थलों का मुआयना किया, भ्रमण के दौरान भी कई स्थलों का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया,
स्टॉल में पोषण वाटिका, महिला सशक्तिकरण, बिहार के विभिन्न मुख्य पर्व पर झांकी, मशरूम मखाना विभिन्न प्रकार के फूल फल और सब्जियां, शहद, गुड मसाले दलहन तिलहन और धान गेहूं के बिचड़े जैविक खेती का स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे भ्रमण के दौरान सभी अतिथियों ने उनके बारे में भी जाना, उद्घाटन सत्र कार्यक्रम के समय मंच पर उपस्थित थे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल नाथनगर विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दीकी बिहार विधान परिषद के सदस्य विजय कुमार सिंह भागलपुर के उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर जवाहरलाल बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार सिंह जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अरविंद चौबे के अलावे कार्यक्रम के निवेदक के रूप में कृषि विश्वविद्यालय बिहार के निदेशक प्रसार शिक्षा ने किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान खेत खलिहान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वही कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मंडल ने कहा किसानों पर विशेष ध्यान रखते हुए कृषि विश्वविद्यालय ने जो कार्य किया है वह काफी काबिले तारीफ है साथी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा हम लोगों ने किसान की आमदनी अच्छी हो और सबों के थाली में पर्याप्त व स्वच्छ भोजन जाए इसके लिए कार्य करते हुए किसानों को प्रेरित करते हुए यह कार्यक्रम किया है।