भागलपुर में पटाखे का दुकान शहर से बाहर खुलने से बिक्री में आई कमी
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
दिवाली को लेकर इस बार जिला प्रशासन के द्वारा शहर में पटाखा बेचने को लेकर चार जगहों को चिन्हित किया गया है। यहां पर फुटकर दुकानदार पटाखा बेच रहे हैं। जिला स्कूल मैदान, अलीगंज महेशपुर मध्य विद्यालय, नाथनगर के चर्चगेट मैदान और बरारी नीम गाछ के पास पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है। इस बार लेट से पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस दिए जाने के कारण पटाखा की बिक्री में काफी कमी देखी जा रही है। उसके बावजूद भी लोग पटाखा खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा चारों जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खड़ा किया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर उस पर काबू पाया जा सके। वही खरीदार भी लेट से लाइसेंस मिलने को लेकर थोड़े मायूस हैं।