भागलपुर में बेकाबू बस ने टोटो को रौंदा हादसे में चार घायल, मायागंज अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर, तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू स्कूल बस ने टोटो को रौंद दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा मंदिर के समीप का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण टोटो को ठोकर मार दिया जिससे की टोटो पर सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टोटो और बस को जप्त कर घायल को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में ततारपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।