श्रवण कुमार भागलपुर
भागलपुर में माँ काली की प्रतिमा का 36 घंटे का विसर्जन जुलूस, जिसे बुढ़िया काली प्रतिमा नेतृत्व कर रही है,
पूरे धूमधाम से शुरू हुआ। यह जुलूस रात 8 बजे परबत्ती से शुरू हुआ और करीब 70 हजार लोग इसमें शामिल हुए। माँ काली के जयकारों के बीच, युवाओं ने जुलूस में करतब दिखाए और डीजे की धुन पर झूमते रहे।
रात 12 बजे बुढ़िया काली की प्रतिमा तातारपुर चौंक पहुँची और रात 1 बजे स्टेशन चौंक तक पहुँची, जहाँ आरती के बाद आगे बढ़ी। इस जुलूस में लगभग 100 और प्रतिमाएँ बुढ़िया काली के पीछे शामिल होती गईं।
जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसबी, बीएमपी के अतिरिक्त जवानों, सिएट कमांडो और स्थानीय पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। डीएम और एसएसपी भी सुरक्षा की निगरानी के लिए मौजूद रहे।
भागलपुर में माँ काली का यह जुलूस बहुत प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग उमड़ते हैं। खासकर परबत्ती की बुढ़िया काली प्रतिमा के विसर्जन और विदाई के दर्शन के लिए लोगों में बहुत उत्साह रहता है।