भागलपुर मेडिकल में प्रवेश हेतु नीट यूजी 2023 की परीक्षा

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

भागलपुर मेडिकल में प्रवेश हेतु नीट यूजी 2023 की परीक्षा जिले के 8 केंद्रों पर आयोजित की गई जिले में परीक्षा की समन्वयक डॉक्टर अरुणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि भागलपुर में डीपीएस ,डीएवी, आनंदराम ढाँढ़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर ,राम कृष्ण विद्या मंदिर, नवगछिया में बाल भारती विद्यालय, कहलगांव में डीएवी एनटीपीसी, संत जोसेफ, केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

 

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, सभी केंद्रों पर नीट के छात्र से 11:00 तक परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय 11 बजे दोपहर से 1:30 बजे तक था वही परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हुई परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि परीक्षा केंद्र पर सिर्फ अपना प्रवेश पत्र व हॉल में खींचा हुआ फोटो लेकर ही आना है।

गौरतलब हो कि इस बार नीट यूजी की परीक्षा 13 भाषा में आयोजित की गई ,सबसे अधिक मात्रा में स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी भाषा में परीक्षा दिया। परीक्षा केंद्रों से जैसे ही बच्चे निकल रहे थे सब ओके चेहरे खिले हुए थे सबों ने कहा परीक्षा अच्छी गई है उम्मीद है रिजल्ट भी अच्छा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *