भागलपुर मेें नगर निगम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया।

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

भागलपुर,तंबाकू मानव शरीर के लिए एक जहर है, तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है यह बातें जानते हुए भी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं जिससे कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

आज 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस है इसको लेकर नगर निगम ने पहली बार पहल करते हुए शहर में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को संदेश दिया है

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

कि हम तंबाकू सेवन ना करें, वही इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के तहत नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप महापौर डॉ सलाउद्दीन अहसन के अलावे कई निगम कर्मी व पार्षद मौजूद थे, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निगम कर्मियों को महापौर ने शपथ भी दिलाई और कसमें खिलाए कि अब निगम कर्मी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

वही महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया कि हमें तंबाकू से दूर रहना होगा क्योंकि यह रोग बहुत ही घातक है धूम्रपान व तंबाकू से होने वाले ज्यादातर बीमारियां बिहार के लोगों में पाए जा रहे हैं, हमें खुद सचेत होना होगा हमें तंबाकू से दूर रहना होगा दूसरों को संदेश देने से पहले निगम कर्मियों को तंबाकू सेवन करने से दूरी बनानी होगी,

https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar

वही नगर आयुक्त योगेश सागर ने कहा तंबाकू तो शरीर के लिए जहर है ही, उससे कहीं ज्यादा उसके रेपर जहरीले हैं जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी फैलती है इसलिए हमें तंबाकू से दूर रहने चाहिए जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा शहर भी स्वस्थ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *