भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कई सवाल दागे
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कई सवाल दागे हैं उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश को समृद्ध और विकासशील बनाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए हैं चाहे वह जवाहरलाल नेहरु हो इंदिरा गांधी हो या मनमोहन सिंह सभी के कार्यकाल में देश विकसित और विकासशील हुआ है
देश में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वह कांग्रेस के राज में हुए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी जबसे शासन में आई है तब से कुछ उद्योगपतियों के साथ मिलकर कई विभागों को बेचने का काम किए हैं जिससे देश को काफी क्षति हुई है और बेरोजगारी और महंगाई आसमान छू रही है वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जो भी रणनीति चल रही है वह कहीं से सही नहीं है
,वह जनता के लिए काफी घातक सिद्ध होगी साथ ही अजीत शर्मा ने कहा लखीसराय में अमित शाह ने एक बयान दिया कि 20 पार्टियां मिलकर 20 लाख रुपए का घोटाला किया है
वही इस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए विधायक शर्मा ने कहा आपने जितने वायदे किए थे वह कहां गए आपने बेरोजगारी मिटाने भ्रष्टाचार मिटाने महंगाई मिटाने की बात की थी वह और भी बढ़ता ही जा रहा है जनता इस बार 2024 के लोकसभा के चुनाव में जवाब देगा।