भागलपुर शहर में अपराधी बेखौफ,दो दिनों में दो हत्या

 

 

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

 

 

 

भागलपुर शहर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। लगातार हत्याओं का दौर जारी है। कल ही जोगसर थाना क्षेत्र के जिला परिषद कार्यालय के पास स्थित डाकघर और जिला परिषद कार्यालय में चोरी करने के साथ-साथ सफाई कर्मी फुछो मंडल की हत्या कर दी गई थी। वही आज सुबह बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के सामने फील्ड में एक युवक का गला कटा हुआ शव लोगों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही हत्या की जगह पर तीन शराब की बोतलें और ग्लब्स बरामद किया गया है। वहीं पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में लगी हुई है और हत्या क्यों की गई है इसका पता लगाने मैं लगी हुई है। लगातार हो रही हत्याओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है। काली पूजा विसर्जन को लेकर जहां पुलिस के अलर्ट होने की बात कही जा रही थी वही 2 दिनों में 2 हत्याओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *