भागलपुर शाखा के द्वारा 75 वें हेल्थ फॉर ऑल के तहत स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजित किया गया

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा के द्वारा 75 वें हेल्थ फॉर ऑल के तहत स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजित किया गया , इसी क्रम में आज ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भिट्ठि सबौर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि भागलपुर के सांसद अजय मंडल थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी और मेयर डॉक्टर बसुंधरा लाल थी।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन से की गई, आज के इस स्वास्थ्य जांच शिविर में गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया वही आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय सिंह सेक्रेटरी डॉ मनीष कुमार के अलावे हेल्थ विक के चेयर पर्सन डॉ अर्चना झा को- चेयरपर्सन डॉ अमिताभ सिंह सेक्रेटरी डॉ सतीश कुमार को-सेक्रेटरी डॉ एच आई फारुख के अलावे कई चिकित्सा शिक्षा वेद समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे।

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का अंतिम दिन था जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आईएमए के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि “डॉक्टर आपके द्वार पर” कार्यक्रम करने का हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है जो गरीब तबके के लोग हैं वह डॉक्टर के पास नहीं जा पाते जिसके चलते डॉक्टर ही उनके गांव कैंप लगाकर उनका जांच करती है।

कोई सांसद अजय मंडल ने कहा आईएमए का ये कदम काफी सराहनीय है सारे आईएमए के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सांसद ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *