भागलपुर सदर अस्पताल में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
भागलपुर के सदर अस्पताल द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनसामान्य में धूम्रपान और तंबाकू सेवन करने की प्रवृत्ति की रोकथाम लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता मार्च निकाली गई,
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की गई, वही इस कार्यक्रम में भागलपुर सदर अस्पताल के कई पदाधिकारी एएनएम जीएनएम के अलावे दर्जनों कर्मी हाथ में तख्ती लिए लोगों को धूम्रपान करने से बचने की नसीहत देते दिखे,
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
वही जागरूकता मार्च के तहत सदर अस्पताल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हर साल तंबाकू से तकरीबन 80 लाख लोग बेवजह मौत के मुंह में चले जाते हैं, यह काफी घातक बीमारी है इससे दूरी बनाकर रखने की जरूरत है ,
https://www.youtube.com/results?search_query=timesbihar
तंबाकू शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मनुष्य को कमजोर करती है इसलिए तंबाकू से दूर रहें।